Drishyamindia

डिजिटल महाकुंभ 2025 का शुभारंभ PM मोदी ने किया:कुम्भ कलश का कुम्भाभिषेक किया, गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी पर पूजन

Advertisement

दिव्य, भव्य, डिजिटल महाकुंभ 2025 का शुभारंभ संगम नगरी प्रयागराज के संगम तट से पीएम नरेंद्र मोदी ने कर दिया। पीएम मोदी ने कुम्भ कलश का कुम्भाभिषेक किया है। यह कुम्भ कलश रत्नजड़ित है। अष्टधातु से इसे स्पेशली पीएम के लिए तैयार कराया गया है। महाकुंभ के इस कुंभ कलश को पीएम मोदी को तोहफे के तौर पर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा, यमुना सरस्वती की त्रिवेणी पर पूजन किया। वहीं कुम्भ कलश का कुम्भाभिषेक किया। मोदी ने जिस कुम्भ कलश की पूजा की, वह रत्न जड़ित है। पीएम को गंगा पूजन कराने आए तीर्थ पुरोहित दीपू तिवारी ने बताया कि प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने मोतियों से सजे इस अष्ठधातु से निर्मित इस कुम्भ कलश को अमृत रूपी कलश बनाने के लिए इसमें आम का पत्ता और नारियल भी रखा है। इसके साथ ही इसमें गऊशाला, तीर्थस्थलों की मिट्टी रखी गई। इसमें गंगाजल, पंचरत्न, दुर्बा, सुपारी, हल्दी रखी भी रखी गई। इस स्पेशल कुंभ कलश को पीएम के पास भेजा जा रहा है। महाकुम्भ-2025 के सफल आयोजन के लिए बतौर प्रमुख यजमान बने पीएम मोदी कुम्भ कलश का कुम्भाभिषेक करने के बाद जलाचमन, सिंदूर-लाल चंदन, नैवेद्य व माला अर्पण कर सनातन शक्ति के जागरण का आह्वान किया। उन्होंने धूप-दीप अर्पण के साथ ही रुद्राक्ष की माला भी प्रभु बड़े हनुमान के श्रीचरणों में अर्पित की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े