Drishyamindia

डिप्टी सीएम के आदेश पर डॉक्टर सस्पेंड:फतेहपुर में एक दिन के लिए गए थे जेल, सीएम-डीएम पर की थी अभद्र टिप्पणी

Advertisement

फतेहपुर जिला महिला अस्पताल में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पी.के. गुप्ता विवादों में घिर गए हैं। उनका एक ऑडियो और रिश्वत लेने का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। 19 नवंबर को वायरल हुए ऑडियो में डॉक्टर पी.के. गुप्ता ने मुख्यमंत्री, डीएम और अन्य अधिकारियों पर अभद्र टिप्पणी की थी। इस पर मलवां थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने डॉक्टर पर धमकी देने और अपनी पत्नी के इलाज के दौरान छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालांकि, डॉक्टर को एक दिन बाद ही जमानत मिल गई। मामला प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक तक पहुंचने पर उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए सीएमओ, सीएमएस और डीएम से रिपोर्ट मांगी थी। डॉक्टर निलंबित, सिद्धार्थनगर स्थानांतरित
डिप्टी सीएम को रिपोर्ट भेजे जाने के बाद प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने डॉक्टर पी.के. गुप्ता को निलंबित कर सिद्धार्थनगर के सीएमओ कार्यालय से संबद्ध कर दिया। सीएमओ नयन गिरी ने बताया कि निलंबित डॉक्टर फिलहाल छुट्टी पर हैं और लौटने के बाद उन्हें औपचारिक रूप से रिलीव कर दिया जाएगा। रिश्वत लेते हुए वीडियो भी सामने आया
डॉक्टर पी.के. गुप्ता का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें वह एक महिला से ऑपरेशन के लिए रिश्वत लेते नजर आए। इस वीडियो ने उनकी छवि को और धूमिल कर दिया। डॉक्टर गुप्ता ने निलंबन के बाद आरोप लगाया कि जो डॉक्टर सीएमओ को रिश्वत देता है, उनकी ड्यूटी हल्की होती है, जबकि उन्होंने रिश्वत देने से मना किया, जिससे उनकी ड्यूटी 24 घंटे कराई गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े