Drishyamindia

डिस्ट्रिक बालक हैंडबाल प्रतियोगिता में डायमंड क्लब जीता:लीग मैच में गोल्ड स्टार क्लब को 4-2 से हराया, अंकित चमके

Advertisement

वाराणसी के बाबू आर एन सिंह स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में चल रही अंदर 19 बालक हैंडबाल प्रतियोगिता में लीग मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसी क्रम में डायमंड क्लब और गोल्ड स्टार क्लब का मैच काफी रोमांचक रहा। मैच के पहले हाफ में स्कोर महज 1-1 रहा और सेकेंड हाफ में मैच अंतिम व्हिसिल बजने तक 4-2 पर ही समाप्त हो गया। दोनों तफ टीमों के खिलाड़ी लगातार गोलपोस्ट पर गोल करते रहे पर अंत में डायमंड के अंकित के लगातार 3 गोलों से डायमंड मैच जीतने में कामयाब रही। शुरू से ही तेज खेल का किया प्रदर्शन
परमानंदपुर के बाबू आरएन सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस मैच में दोनों टीम ने शुरू से तेज खेल का प्रदर्शन किया। खेल के 12वें मिनट मे डायमंड क्लब के अनिकेत यादव ने बाए छोर से गोल कर स्कोर 1-0 कर दिया। दो ही मिनट बाद गोल्ड स्टार क्लब के कृष्णा ने गोल कर स्कोर 1-1कर दिया। स्कोर बराबर होने के बाद दोनों टीमों ने और तेजी दिखाई। पर दोनों टीमों की डिफेन्स लाइन को खिलाड़ी भेदने में असमर्थ दिखे। हाफ टाइम तक स्कोर 1-1 रहा। दूसरे हाफ में अंकित ने बदला खेल
दूसरे हाफ में डायमंड क्लब की टीम ने अपनी रणनीति में बदलाव किया। दूसरे हाफ के तीसरे मिनट में अंकित यादव ने गोल कर डायमंड क्लब को 2-1 की बढ़त दिला दी। पांच मिनट बाद ही गोल्ड स्टार क्लब के प्रियांशु ने दाए छोर से दर्शनीय गोल कर स्कोर 2-2 कर दिया। स्कोर बराबर होने के बाद डायमंड क्लब की टीम की फॉरवर्ड लाइन ने दोनों छोर से आक्रमण की नीति अपनाई। खेल के 17वे और 19वे मिनट मे अंकित यादव ने गोल कर डायमंड क्लब को 4-2 से आगे कर दिया। डायमंड के अंकित और गोलकीपर नागेश्वर चमके
मैच की अंतिम व्हिसिल बजने तक डायमंड ने 4 गोल कर लिए थे और उसने मैच जित लिया और 2 अंक प्राप्त किए। डायमंड क्लब की जीत में गोलकीपर नागेश्वर और स्ट्राइकर अंकित का महत्वपूर्ण योगदान रहा। डायमंड क्लब की तरफ से अंकित यादव ने तीन व अनिकेत यादव ने एक गोल किया। गोल्ड स्टार क्लब की तरफ से प्रियांशु और कृष्णा ने एक-एक गोल किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े