Drishyamindia

डीएम ने परिषदीय विद्यालय समेत आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण:बहराइच में कमियां पाए जाने पर कार्रवाई के दिए निर्देश

Advertisement

बहराइच डीएम मोनिका रानी ने गुरुवार को परिषदीय विद्यालयों के शिक्षण कार्य की गुणवत्ता, विद्यालय परिसर में स्थित पंचायत भवन व आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय भौखारा में शिक्षा मित्र अज़रा बानों की अनुपस्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित का स्पष्टीकरण करने के साथ-साथ वेतन बाधित करने की बात कहते हुए मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का जायज़ा लेने पर दाल पतली पाये जाने पर डीएम ने निर्देश दिया। वही पंचायत भवन भौखारा के निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिव व पंचायत सहायक अनुपस्थित पाये गये। डीएम ने सम्बन्धित को कारण बताओ नोटिस निर्गत किये जाने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका से बच्चों की संख्या इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्राथमिक विद्यालय भौखारा के निरीक्षण के उपरान्त डीएम ने प्राथमिक विद्यालय बेगमपुर, उ.प्रा. विद्यालय भवनियापुर मटेरा व प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुरवा का निरीक्षण कर शिक्षण स्टाफ व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, शिक्षा व एमडीएम की गुणवत्ता इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्राथमिक विद्यालय बेगमपुर के निरीक्षण के दौरान डीएम ने कक्षा 05 की छात्रा से कापी पर इंग्लिश में यैलो लिखवा कर देखा। छात्रा द्वारा यैलो न लिख पाने पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए शिक्षण स्टाफ को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाये जाने के निर्देश दिये। विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान छात्रों की उपस्थिति मानक से कम पाये जाने पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालयों का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति तथा एमडीएम मानक के अनुसार सुनिश्चित करायें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े