Drishyamindia

डेटिंग ऐप से दोस्ती कर युवती से रेप:खुद को बताया सीए और ट्रेडिंग एक्सपर्ट, झांसे में लेकर लाखों रुपए ऐंठे

Advertisement

लखनऊ के पीजीआई इलाके में सोशल मीडिया से दोस्ती कर युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने डेटिंग एप के माध्यम से दोस्ती की। इसके बाद मिलने जुलने के दौरान कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ रेप किया। युवक खुद को सीए बताकर उससे काफी पैसे भी ऐंठ लिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अलीगंज निवासी एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया जनवरी 2024 में उसका संपर्क टिंडर डेटिंग साइट से कैलाशपुरी, रनोपली फैजाबाद के रहने वाले अंकित पाण्डेय से हुआ। अंकित ने बहाने से नंबर ले लिया और बातचीत शुरू कर दी। कुछ समय बीत जाने के बाद युवक खुद को सीए व ट्रेडिंग का भी काम बताकर उससे शादी का प्रस्ताव रखा। युवती का कहना है कि सीए का सर्टिफिकेट भी उसे भेजा था। लेकिन युवती ने उससे शादी करने से मना कर दिया। युवक ने उसने कहा कि चलो दोस्त बनकर ही रहते हैं। धीरे-धीरे वह घर आने लगा और घर वालों के भी सम्पर्क में रहने लगा। कुछ समय बाद अंकित पाण्डेय ने उसकी मां से कहा कि घर का रेनोवेशन हो रहा है इसलिए उसे रहने की जगह नहीं है। आप अपना दूसरा वाला मकान किराए पर दे दीजिए। इस पर उसे वृंदावन स्थित दूसरा मकान रेंट पर दिया गया। आरोप है कि कुछ दिनों बाद आरोपी ने युवती से घर का रेनावेशन होने और एकाउंट फ्रीज होने के बात बताकर व युवती के फोन से लोन एप डाउनलोड कराकर एक लाख रूपए लोन लेने के साथ ही कई बार में करीब पांच लाख रुपए ले लिए। 21 अक्टूबर को आरोपी युवक अंकित ने उसे किराए वाले मकान पर चाभी लेने के लिए बुलाया। युवती के पहुंचते ही उसने कोल्डड्रिंक पीने के लिए दिया। कोल्डड्रिंक पीते ही कुछ देर बाद वह बेहोश हो गई और युवक ने उसके साथ रेप किया। युवती का कहना है कि होश आने पर वह होश आने पर पिस्टल दिखा धमकी दी।युवती ने विरोध जताया तो आरोपी ने किसी से शिकायत करने पर रेप कर तस्वीरें और वीडियो बना कर फेसबुक पर वायरल करने की धमकी दी। इंस्टाग्राम पर कई लड़कियों का मैसेज आता हैपीड़िता ने कुछ दिनों बाद अंकित पाण्डेय के बारे में जानकारी करना शुरू किया। इंस्टाग्राम पर एक लड़की का मैसेज आया उससे बातचीत करने पर पता चला कि अंकित पाण्डेय उस लड़की के साथ 8 सालों से रिलेशन में है और उसने कई लड़कियों के साथ शादी का झांसा देकर उनसे फ्रॉड करके पैसे ले रखा है। इसके बाद उसने अंकित के द्वारा भेजा गया सीए का सर्टिफिकेट चेक करवाया तो पता चला कि उसने सीए का अपना सर्टिफिकेट जो भेजा था। वह फर्जी है। अंकित से पूछने पर बीती सात दिसंबर को वीडियो कॉल करके पिस्टल दिखाकर धमकी देने लगा। ब्लैकिंग से तंग आकर पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े