Drishyamindia

तंबाकू की फसल को नुकसान का मामला:35 हजार हर्जाना तय, हर्जाना मांगने पर दी जान से मारने की धमकी

एटा के थाना अलीगंज क्षेत्र में एक किसान की तंबाकू की फसल को नुकसान पहुंचाने का गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम हत्सारी निवासी शैतान सिंह ने पुलिस को बताया कि गांव के सुगर सिंह ने अपने समरसिबल पंप से उनकी तंबाकू की फसल में पानी भर दिया। बिजली जाने के बाद भी समरसिबल पंप चालू रखा गया। इससे शैतान सिंह की 4 बीघा तंबाकू की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। पीड़ित ने इस मामले में गांव के प्रधान से शिकायत की। प्रधान की सलाह पर पंचायत बुलाई गई। पंचायत में ओमवीर सिंह राठौर, कनईलाल शाक्य, मुरलीधर, सौदान सिंह और रामवीर सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। पंचायत में सर्वसम्मति से 35 हजार रुपये का हर्जाना तय किया गया। लेकिन सुगर सिंह ने हर्जाना देने से इनकार कर दिया। इसके बाद अनुज, अलोक, जितेंद्र, रनसिंह, सुगर सिंह, विकेश धनगर, विवेक कुमार और रक्षपाल सिंह ने शैतान सिंह के साथ गाली-गलौज की। उन्होंने मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। थाना प्रभारी अलीगंज निर्दोष कुमार सेंगर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े