Drishyamindia

‘तवा पर रोटी छोड़कर आई मां को मार डाला’:बेटा बोला- दरोगा के धक्के से गिरी मां, लखनऊ पुलिस उनके फेवर में कर रही काम

Advertisement

जब से बेटा दरोगा हुआ है, तब से पूरे मोहल्ले में परिवार का आतंक है। मेरी मां इसी आतंक का शिकार हो गई। हम लोगों के मुंह का निवाला छिन गया। बेटा दरोगा है इसलिए पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर रही। FIR किया लेकिन पुलिस मामूली धारा में मुकदमा दर्ज की है। हमें डर है कि वो लोग उल्टा न फंसा दें…। ये कहना है लखनऊ में पार्किंग विवाद में जिस महिला की मौत हुई है, उसके बेटे सौरभ का। सौरभ ने दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए बताया कि पूरा विवाद रास्ते में खड़ी स्कूटी को हटाने को लेकर हुआ था। इसके बाद दबंग परिवार की महिलाओं ने ऐसा हंगामा किया कि विवाद मारपीट में बदल गया। जिससे घर की मुखिया रामगुनी की जान चली गई। घटना तब हुई जब वह घर में रोटी बना रही थी। 2 दिन पहले लखनऊ के हजरतगंज में घर के सामने खड़ी गाड़ी को हटाने के लिए झगड़ा हुआ। धक्कामुक्की में महिला गिरकर बेहोश हो गई। उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना बाजपेई लेन नरही की है। दरोगा की बहन दुकान से बुलाई, फिर शुरू किया विवाद
सौरभ चौहान का कहना है कि मेरे घर के सामने दरोगा मनोज गुप्ता का घर है। पूरा परिवार यहीं साथ में रहता है। शनिवार रात 9.30 बजे मैने दरोगा के पिता सुरेश से स्कूटी हटाने के लिए कहा। इस पर वह कुछ सुने बिना घर के भीतर चले गए। जमीन पर ऐसे गिरी कि दोबारा उठ न सकी
मारपीट और चीख पुकार सुनकर मेरे पिता रमेश और मां रामगुनी (55) बाहर आए। मां ने महिलाओं को मारपीट करते देख बचाने की कोशिश की। इस पर इन लोगों ने मां के साथ मारपीट की। उसे धक्का देकर गिरा दिया। वह ऐसे गिरी कि दोबारा उठ न सकी। जब से बेटा हुआ दरोगा, तब से इलाके में दबंगई
मृतक रामगुनी के पति रमेश सिंह का कहना है कि सुरेश का बेटा जब से दरोगा हुआ है, पूरे परिवार के हौसले बुलंद हैं। ये लोग आए दिन मोहल्ले में किसी न किसी से विवाद करते रहते हैं। शनिवार को बिना बात पर विवाद शुरू कर दिया। परिवार के मुंह से छीना निवाला
जब विवाद हुआ तब वह रामगुनी ​​​​​​हम लोगों के लिए खाना बना रही थी। एक रोटी तवा पर थी। दूसरी बेलने के लिए चौकी पर रखी थी। दबंग परिवार ने हमारे परिवार के मुंह से निवाला छीन लिया है। अभी दोनों बेटों की शादी नहीं हुई है। वह उनकी शादी का सपना देख रही थी। इन लोगों ने पूरे परिवार का सपना तोड़ दिया। घर के बाहर खड़े टूटे ठेले को लेकर होता था विवाद
सौरभ ने कहा- सुरेश चंद्र के घर के बाहर एक पुराना टूटा ठेला खड़ा है। इसके कारण मोहल्ले के लोगों को आने जाने दिक्कत होती है। उनके घर में लाइब्रेरी चलती है। पढ़ने के लिए जो स्टूडेंट आते हैं वह अपनी गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी कर देते हैं। आस-पास के लोग अगर टोकते हैं तो विवाद शुरू हो जाता है। यदि वह टूटा हुआ ठेला हटा लिया जाए तो पूरी समस्या का समाधान हो जाएगा। पुलिस ने हल्की धाराओं में दर्ज किया केस
रामगुनी के पति रमेश सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस हल्की धारा में केस दर्ज किया है। यही नहीं अभी तक एफआईआर की कापी तक नहीं दी है। वह लोग दरोगा बेटे के दबाव में हैं, जिसके चलते अभी तक आरोपियों को जेल तक नहीं भेजा गया है। यह खबर भी पढें..
ACP मोहसिन का नाम लेते समय जुबान लड़खड़ाई: कानपुर में रेप पीड़िता ने कहा-मेरे पास कई VIDEO; जज के सामने दर्ज हुआ बयान कानपुर के ACP मोहसिन खान के खिलाफ कोर्ट में रेप पीड़िता IIT की छात्रा ने बयान दर्ज कराए। इसके बाद केस की विवेचक एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह ने जज के सामने 16 पन्ने के बयान पढ़े…।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े