लखनऊ में बुधवार को प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत हो गई। बुधवार देर रात प्रभात के शव का पोस्टमॉर्टम हुआ। प्रारंभिक रिपोर्ट में पता चला कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई। गुरुवार को प्रभात का शव गोरखपुर पहुंचा। बेटे का शव को देखकर मां रोते-रोते बेसुध हो गई। वहीं पिता दीपक रोते रहे। उन्होंने कहा-मेरा इकलौता बेटा चला गया। ये मेरे कर्मों का दोष है। अंतिम संस्कार में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शामिल होने पहुंचे तो लोगों ने विरोध जताया। वापस जाओ के नारे लगाए। पुलिस ने चाचा मनीष पांडेय की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। अंतिम यात्रा से जड़ी 6 तस्वीरें देखिए अब भाजपा और कांग्रेसियों के बीच नारेबाजी की 3 तस्वीरें देखिए अंतिम संस्कार से जुड़ी 3 तस्वीरें देखिए
Post Views: 4