Drishyamindia

तस्वीरों में देखें BHU का 104वां दीक्षांत समारोह:तीन दिन में 14072 स्टूडेंट्स को मिलेगी उपाधि, साल 1919 में तंबू लगाकर हुआ था समारोह

Advertisement

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आज यानी शनिवार से 104वें दीक्षा समारोह का आगाज हुआ। आगामी तीन दिन तक समारोह में कुल 14072 विद्यार्थियों को उपाधि और 544 को मेडल का वितरण किया जाएगा। स्वतंत्रता भवन में मुख्य कार्यक्रम का आगाज हुआ, जहां बातौर मुख्य अतिथि पहुंचे जेड स्केलर के सीईओ जय चौधरी ने समारोह को संबोधित किया। साथ ही मंच से 30 मेधावियों को मेडल प्रदान किया। इसके साथ ही अलग-अलग संकायों में डिग्री और मेडल पाने के बाद सभी छात्र-छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। 1919 में हुआ था बीएचयू का पहला दीक्षांत समारोह बीएचयू के गौरवशाली अतीत में दीक्षांत समारोह का भव्य अध्याय भी जुड़ा है। सौ साल से ज्यादा का सफर तय कर चुके इस विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत से लेकर 104वें दीक्षांत में कई बड़े बदलाव हुए। 1916 में बीएचयू के स्थापना के तीन साल बाद पहला दीक्षांत समारोह 17 जनवरी 1919 में कमच्छा स्थित सेंट्रल हिंदू कॉलेज में हुआ था। महामना की मौजूदगी में मैसूरू के राजा जो विश्वविद्यालय के चांसलर थे, ने स्नातकों को डिग्री बांटीं। उस समय छात्र-छात्राएं बैंगनी गाउन, सुनहरी रेखा वाली हुड और क्रीम रंग के साफा में उपाधियां लेते थे। कॉलेज परिसर के प्रार्थना कक्ष और सीढ़ीदार मंच को तंबू से ढककर दीक्षांत समारोह स्थल बना था। आइए अब बीएचयू के 104वें दीक्षांत समारोह की तस्वीर देखते हैं…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े