Drishyamindia

तेज रफ्तार के कहर ने बाइक सवारों की ली जान:उन्नाव में आज होगा पोस्टमॉर्टम, रिश्तेदारों को देखने गए थे

Advertisement

उन्नाव के दोस्ती नगर मोहल्ला में रविवार को तेज रफ्तार वाहन के कहर ने पल भर में बाइक सवार अधेड़ व युवक की असमय जान ले ली। हादसे के समय बाइक सवार वाहन को खड़ा कर पीछे आ रहे अपने रिश्तेदारों को देखने के लिए रुक गया था। इसी दरम्यान तेज रफ्तार ट्रक के टक्कर मारने से बाइक सवार हादसे का शिकार हो गए। तभी पीछे से पहुंचे दूसरी बाइक सवार रिश्तेदारों ने हादसा देख होश उड़ गए। रिश्तेदारों ने पुलिस दी। तब पुलिस ने जांच बाद आगे की कार्रवाई की है। बताते चलें कि हादसे की खबर मिलने के बाद परिजन जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंच गए। जहां डॉक्टर से राम कुमार व विकास को मृत घोषित किए जाने पर परिजनों में कोहराम मचा रहा। परिजनों के मुताबिक शहर के कासिफ अली सराय मोहल्ला में रहने वाले मृतक राम कुमार के साढू भास्कर नाथ के बेटे अमन का शनिवार को जन्मदिन था। जन्मदिन में शामिल होने के लिए रामकुमार के माखी थाना क्षेत्र के थाना गांव निवासी चचेरे साढू हरिश्चंद्र भी शामिल होने आए हुए थे। रविवार को घर जाते समय सड़क हादसे में जख्मी हो गए थे। जिन्हें देखने के लिए बाइक पर सवार होकर मृतक रामकुमार अपने भतीजे विकास और साढू श्रीकिशन के बेटे शिवम के संग एक बाइक पर सवार होकर जख्मी हरिश्चंद्र को देखने के लिए जा रहे थे। जबकि दूसरी बाइक से साढू श्रीकिशन भी जा रहे थे। श्रीकिशन की बाइक पर रामकुमार की पत्नी निशा और भास्कर नाथ का बेटा अभय मौजूद थे। हादसे के समय श्रीकिशन की बाइक काफी पीछे थी। कुछ देर बाद जब वह बाइक से मौके पर पहुंचे तो घटनास्थल पर सभी को जख्मी हालत में पड़ा देख सन्न रह गए। हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन घायलों को जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने रामकुमार व विकास को मृत घोषित कर दिया और जख्मी शिवम को भर्ती कर इलाज किया गया। मौत को लेकर पत्नी व बेटियां बेहाल
मृतक रामकुमार खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करता था। रामकुमार के मौत की खबर मिलने पर पत्नी निशा व पांच बेटियां रीना, बीना, लक्ष्मी, शिवानी व मोनिका रो रोकर आहत होती रही। बेटियों में रीना व बीना की शादी हो चुकी है। मौत को लेकर पत्नी व बच्चों में कोहराम मचा रहा। बेटे के मौत की खबर पिता को दी गई
विकास की मौत की खबर मिलने पर मां कुसुमा और भाई आकाश और बहन अंजली रो रोकर बेहाल होते रहे। विकास तीन भाई बहन थे। पिता राजेश जालंधर में प्राइवेट नौकरी करते हैं। बेटे के मौत की खबर पिता राजेश को दे दी गई है। विकास गहरा स्थित फैक्ट्री में काम करता था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े