Drishyamindia

त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में आज नामांकन, सपा ने उतारा प्रत्याशी:वाराणसी में 63 सीटों पर हो रहा उप चुनाव, 08 फरवरी को नामांकन, 19 को मतदान

Advertisement

वाराणसी में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में आज नामांकन की प्रकिया होगी। एडीएम प्रशासन के कार्यालय में जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। सपा ने घोषित किया अपना प्रत्याशी समाजवादी पार्टी ने जिला पंचायत सदस्य के लिए चिरईगांव विकासखंड के वार्ड 2 से अवधेश अंबेडकर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। सपा के अलावा किसी अन्य राजनीतिक दल ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। उप चुनावों की घोषणा के साथ ही गांव की गलियों से लेकर चट्टी चौराहे तक प्रचार प्रसार शुरू हो चुका है। मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है। जिला पंचायत की एक, ग्राम प्रधान की तीन और क्षेत्र पंचायत की दो सीटों के साथ ही ग्राम पंचायत सदस्य की 57 सीटों पर चुनाव होना है। जिसकी जीत पक्की, उसपर दांव काशी के ग्रामीण इलाकों की राजनीति में इस समय सरगर्मी है। भाजपा, सपा से लेकर अन्य राजनीतिक दल अपने समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ ही गांव के मूड को भांप रहे हैं। असली तस्वीर 08 फरवरी को नामांकन के दौरान सामने आएगी। नामांकन के दौरान जिस प्रत्याशी के साथ राजनीतिक दल से जुड़े लोग साथ खड़े होंगे, उनका प्रत्याशी ही माना जाएगा। इनके निधन के चलते हो रहा उपचुनाव बड़ागांव के प्रधान घनश्याम गुप्ता की ब्रेन हैमरेज से बीते साल मौत हो गई थी। नरोत्तमपुरकला के प्रधान गुरु प्रसाद की किडनी की बीमारी के चलते बीते दिनों मौत हो गई थी। मंगारी के प्रधान नंदलाल जायसवाल की बीते वर्ष 15 अक्टूबर को हार्ट अटैक से मौत हो गई। छाही की वंदना भारती समेत दो अन्य बीडीसी सदस्य की भी बीमारी के चलते मौत हो गई थी। जन प्रतिनिधियों की मौत के बाद खाली हुई सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। जानिए, उपचुनाव में कब क्या होगा नामांकन – 08 फरवरी नामांकन पत्रों की जांच – 10 फरवरी नाम वापसी का समय – 11 फरवरी को दोपहर 03 बजे तक प्रतीक चिह्न आवंटन – 11 फरवरी को 03 बजे के बाद कार्य समाप्ति तक मतदान – 19 फरवरी को सुबह 07 बजे से शाम 05 बजे तक मतगणना – 21 फरवरी को 08 बजे से मतगणना समाप्ति तक ग्रामप्रधान की तीन सीटों पर होगा उपचुनाव वाराणसी जिला पंचायत क्षेत्र में ग्राम प्रधान की तीन सीटों पर चुनाव होगा। बड़ागांव विकास खंड में बड़ागांव ग्राम पंचायत की अनारक्षित एक सीट पर चुनाव होगा। पिंडरा ब्लॉक के मंगारी ग्राम पंचायत की सीट पर चुनाव होना है। तीसरी रिक्त सीट काशी विद्यापीठ ब्लाक के नरोत्तमपुर ग्राम पंचायत की है। दोनों ही सिम अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है। जिला पंचायत सदस्य की एक सीट पर होगी जोर आजमाइश चिरईगांव विकासखंड में जिला पंचायत सदस्य की एक सीट पर उपचुनाव होना है। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित वार्ड संख्या 38 चिरईगांव- 2 पर उपचुनाव होगा। चिरईगांव ब्लाक में रिक्त क्षेत्र पंचायत सदस्य की दो सीट चिरईगांव विकासखंड में वार्ड संख्या 01 चिरईगांव और वार्ड संख्या 21 चिरईगांव में उप चुनाव होना है। चिरईगांव वार्ड 21 अनुसूचित जाति महिला और वार्ड 01 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। ग्राम पंचायत सदस्य के 57 पद चिरईगांव ब्लाक में 18, बड़ागांव ब्लॉक में 03, पिंडरा विकासखंड में 12, काशी विद्यापीठ ब्लाक में 04, आराजी लाइन में 11, चोलापुर ब्लाक में 02 और हरहुआ ब्लॉक में 07 ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े