मिर्जापुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के इटवां गांव में जमीनी विवाद के चलते 12 दिसंबर को दो पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। महिला का आरोप:- मारपीट के बाद थाने में नहीं मिला न्याय इस घटना में सुखमनी नामक महिला ने अपनी बेटी के साथ थाने पहुंचकर पड़ोसी पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया। महिला का कहना है कि वह न्याय मांगने थाने पहुंची थीं, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत पर उचित कार्रवाई नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें थाने से भगा दिया। थाने के सामने महिला के फूट-फूटकर रोने का वीडियो भी सामने आया, जिसमें उन्होंने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया। पेड़ काटने को लेकर हुआ विवाद मामला तब शुरू हुआ जब एक पक्ष ने बबूल का पेड़ काटकर दूसरे पक्ष की जमीन के सामने रख दिया। इसका दूसरा पक्ष ने विरोध करते हुए घर में चल रहे कार्यक्रम का हवाला दिया। इस पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और मारपीट शुरू हो गई। गांव वालों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया, लेकिन विवाद थाने तक पहुंच गया। पुलिस की कार्रवाई जांच अधिकारी सदानंद सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मेडिकल जांच कराई जा रही है। पुलिस का कहना है कि निष्पक्ष जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों में आक्रोश इस विवाद और महिला के आरोपों के चलते गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है, ताकि विवाद को सुलझाया जा सके और दोनों पक्षों को न्याय मिल सके।