Drishyamindia

दंत चिकित्सा में नई तकनीकों पर फोकस:लखनऊ में प्रास्थोडान्टिक्स सम्मेलन, 500 से ज्यादा शिक्षक और छात्र शामिल

लखनऊ के पीजीआई इलाके में स्थित सरदार पटेल पोस्ट ग्रेजुएट इन्स्टीट्यूट में दो दिवसीय दंत चिकित्सा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन 22-23 फरवरी 2025 तक चलेगा। तृतीय इंडियन प्रास्थोडान्टिक्स सोसाइटी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश भर से 500 से अधिक शिक्षक और विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के दंत विभाग के डीन डॉ. शालीन चंद्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में चुनार, मीरजापुर से भाजपा विधायक अनुराग सिंह महाविद्यालय के अध्यक्ष के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा सचिव डॉ. स्नेहलता सिंह, उपाध्यक्ष श्लोक सिंह और प्रबंध निदेशक डॉ. आरोहन सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य दंत चिकित्सा में आधुनिक तकनीकों का उपयोग और मरीजों को सरल तरीके से इलाज उपलब्ध कराना है। मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को निर्देश दिए कि दंत चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे भारत में दंत चिकित्सा क्षेत्र को मजबूती मिलेगी और देश स्वस्थ भारत की दिशा में आगे बढ़ेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े