वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के सामने घाट में दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं ने गाइड से मारपीट कर ली। मारपीट के आरोपी दर्शनार्थियों के खिलाफ दर्ज किया गया। वहीं, घायल को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के कंदवा निवासी राजन यादव ने बताया कि भाई साजन यादव दशाश्वमेध में चाय की दुकान पर काम करता था। घाट पर आने जाने वाले दक्षिण भारतीयों से वहां की भाषा सीख गया था। वह गाइड का भी काम करता था। होटल के कमरे में हुई मारपीट राजन यादव ने बताया कि आंध्र प्रदेश से आए कुछ दर्शनार्थी होटल गंगा हेरिटेज, सामने घाट में रुके थे। घाटों पर घुमाने के बाद उनसे मिलने मेरा भाई साजन होटल गया था। जहां किसी बात को लेकर उन लोगों से विवाद के दौरान मारपीट हो गई। श्रीनिवास निवासी नंदी गांव थाना नंदी गांव जिला आंध्र प्रदेश दीपू और अन्य अज्ञात ने मारा पीटा। होटल के कमरे से खींचकर धारदार हथियार से गले पर हमला किया गया। पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा राजन यादव ने बताया मेरे भाई को घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया है। उसने कहा कि हमें न्याय चाहिए पुलिस पर्यटकों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। भाई लंका पुलिस ने इस पूरे मामले में धारा 109(2) के तहत 2 नामजद और 1 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/5patna-city-pg5-0_89dc82db-1188-48c3-80e2-42feaa17230d-large-8vLLGT-300x300.jpeg)