कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खेतों पर पराली की सफाई कर रहे दो किसानों पर चार दबंगों ने लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। जिसमें किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ग्रामीणों को आता देख फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। इस दौरान ग्रामीणों की मदद से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से हमला शिवली कोतवाली क्षेत्र के ज्योति गांव के रहने वाले सोनू सिंह ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि उनके बाबा अमरजीत सिंह व दादा सुरेंद्र सिंह अपने खेतों पर परली की सफाई कर रहे थे। इस दौरान गांव के ही जगबीर बबलू, अरविंद, शीबू वहां पर पहुंचकर लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से हमला बोल दिए। मेरे बाबा व दादा से बेबजह गाली गलौज करने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो उक्त लोगों में लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से पिटाई करने लगे। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान ग्रामीणों को आता देख सभी फायरिंग करते हुए फरार हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मुकदमा में त्वरित कार्रवाई शिवली थाना प्रभारी ने बताया कि गाली-गलौज, लाठी-डण्डों व कुल्हाड़ी से हुई मारपीट को लेकर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायल अमरजीत सिंह उपरोक्त को इलाज हेतु घायल अवस्था में सीएचसी शिवली में भेजा गया। जहां से अग्रिम इलाज हेतु जिला अस्पताल अकबरपुर रेफर किया गया। मुकदमा में त्वरित कार्रवाई करते हुए 1 नामजद अभियुक्त जगवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे हैं।