शाहजहांपुर में दबंगों ने घर में घुसकर एक परिवार पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान एक परिवार के चार लोग घायल हो गए। जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। सूचना के बाद पहुंच पुलिस ने घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज भेजा। पीड़ित ने बताया कि दबंगों ने मकान के सामने कांटा लगा लिया। कांटा लगाने का विरोध किया तो आरोपी गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। घटना थाना सदर बाजार के शाहबाजनगर की है। नदीम परिवार के साथ यहीं रहते हैं। उनके मकान के ठीक सामने मोहल्ले के रहने वाले सईद ने कांटे लगा रखे हैं। नदीम ने पहले भी कांटे लगाने को लेकर विरोध किया था लेकिन दबंगों ने कांटे नही हटाए थे। सोमवार की शाम पीड़ित ने फिर से कांटा लगाने का विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दी। विवाद बढ़ा तो आरोपी लाठी-डंडों से लैस होकर घर के अंदर घुस आए और परिवार के ऊपर हमला कर दिया। हमले में पीड़ित, उसकी बहन, मां और पिता घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज भेजा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। सदर थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों का मेडिकल कराया गया है। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2024/12/comp-310-51730531995_1734367988-PNnug4-300x225.gif)