Drishyamindia

दलित बारात पर हमला… सांसद ने दिए कार्रवाई के निर्देश:बुलंदशहर में डीजे बजाने पर ठाकुरों ने बरसाए थे लाठी-डंडे, गृह मंत्रालय भेजी रिपोर्ट

बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव धमरावली में दलित समुदाय की बारात निकलने पर बवाल के मामले में केंद्र और यूपी सरकार ने सख्ती दिखाई है। पूरे मामले में भाजपा के पिछड़ा एवं दलित मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव और बुलंदशहर सांसद डॉ भोला सिंह ने भी कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने जिले के पुलिस अफसरों को पूरे मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भी सौंपी है। केंद्र सरकार के सख्त रुख के बाद प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। अब पूरे मामले में पुलिस अफसरों के कड़ा रुख अपनाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तेजी दिखाई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 8 टीमों का गठन किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला… कोतवाली क्षेत्र के गांव धमरावली में बृहस्पतिवार रात एक दलित युवक की बारात निकल रही थी। बारात में डीजे बजाने का विरोध गांव के ही ठाकुरों ने किया। इसी बात को लेकर ठाकुर समाज के लोगों ने दलित बारात पर धाबा बोल दिया। दलित बारातियों को बुरी तरह पीटा गया। इसमें दर्जनभर से अधिक बाराती घायल हो गए। पुलिस ने मामले में 29 लोगों पर नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। 6 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। घटना दुर्भाग्यपूर्ण : सांसद भाजपा पिछड़ा एवं दलित मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सांसद डॉ भोला सिंह ने बताया कि गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट भेज दी गई है। घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में पुलिस अफसरों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। कार्रवाई जारी : एएसपी एएसपी ऋजुल शर्मा का कहना है कि आरोपियों की तलाश में पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है। 8 टीमों को इस पर लगाया गया है। 6 आरोपी हिरासत में हैं। जल्द ही बाकी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े