महाकुंभ में इस बार आग लगने को लेकर सबसे ज्यादा इंतजाम हुए हैं। 4 हजार हेक्टयर में फैले मेला क्षेत्र में फिर भी आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं। महाकुंभ मेला स्थित सेक्टर 20 में दिगंबर अनी अखाड़े के स्टोर रूम में आग लग गई। हालांकि लपटें उठने से पहले काबू पा लिया गया। हालांकि साधु-संतों में खलबली मची रही। फायरकर्मियों ने गैस सिलेंडर को बाहर निकालकर आग को कंट्रोल कर लिया। तीन फायर टेंडर की मदद से करीब दस मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। हर सेक्टर में फायर सर्विस के इंतजाम की वजह से आग पर तत्काल काबू हो सका। अचानक से दिगंबर अनी अखाड़े के स्टोर रूम से धुआं उठने लगा। धुएं की वजह से मय रहने आग के बारे में पता चल गया। सूचना मिलते ही फायरकर्मी पहुंच गए। स्टोर रूम में रखे एक सिलेंडर में आग लगी थी। फायरकर्मी विवेक सिंह, चंदन सिंह व गुलजारी सिंह चौहान स्टोर रूम में दाखिल हो गए और आग लगे सिलेंडर को बाहर निकाल लाए। टेंट का कूछ सामान जला लेकिन फायर कर्मियों ने स्टोर रूम से गैस सिलेंडर को बाहर निकाल दिया। अखाड़े में मौजूद साधु-संतों ने बताया कि स्टोर रूम में रखे पुआल, तार व अन्य कुछ सामान जला है। फायरकर्मी समय रहते आग पर काबू न पाए होते तो बड़ी क्षति होती। सीएफओ महाकुंभ प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग किन कारणों से लगी इसे लेकर पूछताछ की जा रही है।