पीलीभीत में एक दिव्यांग किसान के साथ जमीन हड़पने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बक्सपुर के रहने वाले महेंद्र पाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महेंद्र पाल ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे दीपक की शादी के लिए 19 नवंबर 2024 को गांव के ही सालिगराम से 1.20 लाख रुपए उधार लेकर अपनी कृषि भूमि गिरवी रखी थी। उन्होंने 25 दिसंबर को यह राशि दो गवाहों की मौजूदगी में लौटा दी। 31 दिसंबर को जब उन्हें फिर से 6 लाख रुपए की जरूरत पड़ी, तो उन्होंने डेढ़ बीघा जमीन गिरवी रखने का प्रस्ताव सालिगराम के सामने रखा। चेक देने का किया था वादा 1 जनवरी 2025 को सालिगराम ने महेंद्र पाल को शराब पिलाकर तहसील और रजिस्ट्री ऑफिस ले गया। वहां कातिब सरवतउल्ला खां की मदद से उनसे कई कागजों और स्टांप पेपर पर अंगूठा लगवा लिया। सालिगराम ने पैसों के लिए पंजाब एंड सिंध बैंक का चेक देने का वादा किया। लेकिन न तो चेक दिया और न ही नकद भुगतान किया। बाद में महेंद्र पाल को पता चला कि गिरवीनामा के बजाय सालिगराम ने उनकी जमीन का बैनामा अपनी पत्नी भागवती के नाम कराया है। पुलिस ने इस मामले में सालिगराम, उनकी पत्नी भागवती और कातिब सरवतउल्ला खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।