Drishyamindia

दुधवा नेशनल पार्क के टूर पर LU के विदेशी स्टूडेंट्स:ABVP की पहल से 15 देशों के 60 स्टूडेंट्स ने किया भ्रमण

Advertisement

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के इंटरनेशनल विंग वर्ल्ड आर्गेनाईजेशन ऑफ स्टूडेंट्स (WOSY) की तरफ से लखनऊ विश्वविद्यालय में रविवार को दुधवा नेशनल पार्क विजिट प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया गया। इसमें 15 देशों के 60 इंटरनेशनल स्टूडेंट्स शामिल हुए। सुबह 7 बजे से पहले ही बस द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर 3 से स्टूडेंट्स रवाना हुए। इस दौरे में ABVP के पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही भी मौजूद रहे। घनश्याम शाही ने बताया कि इस यात्रा से भारत की समृद्ध विरासत के बारे में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को जानने का मौका मिलेगा। भारत के मूल में स्थित वसुधैव कुटुंबकम् की भावना से परिचित होंगे। इस देशभर में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत के संवर्धन और संरक्षण निरंतर कार्यरत है। आज के इस आयोजन के माध्यम से उन्हें प्रकृति संवर्धन एवं संरक्षण के महत्त्व से भी अवगत कराया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े