अमेठी में एक सड़क हादसे में बारात जा रहे 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के साइड रोड पर बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के सिंघनामऊ गांव के पास यह हादसा हुआ। मृतक की पहचान गंगा प्रसाद मौर्य के रूप में हुई है, जो निरहीगढ़ से ब्यौरेमऊ बारात जाने के लिए निकला था। गांव से बाहर निकलते समय एक मोड़ पर तेज रफ्तार दूध गाड़ी ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद दूध गाड़ी का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और बिना कोई कानूनी कार्रवाई कराए शव को घर ले गए। मृतक के परिवार में पत्नी गीता (32 वर्ष) और पांच बच्चे – 14 वर्षीय आलोक, 10 वर्षीय नैन्सी, 8 वर्षीय श्लोक और 2 वर्षीय अनमोल हैं। इस दुखद घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर है। एक कमाऊ सदस्य की अचानक मौत से परिवार के समक्ष भरण-पोषण की चुनौती खड़ी हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश जारी है।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/fotojet-2025-02-08t105848_1738992518-t1a6WX-300x300.jpeg)