उत्तर प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल हुआ है। देवरिया के निवर्तमान एसपी संकल्प शर्मा का तबादला लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर कर दिया गया है। उनकी जगह बलिया के एसपी विक्रांत वीर को देवरिया का नया एसपी बनाया गया है। बेहतरीन कार्यकाल के लिए याद रहेंगे 2012 बैच के आईपीएस संकल्प शर्मा ने 1 जून 2022 को देवरिया के 77वें एसपी के रूप में कार्यभार संभाला था। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने जिले में पुलिस को अधिक जवाबदेह और जनता के साथ संवाद में सहज बनाने के लिए प्रयास किए। जिले में अग्निवीर भर्ती के खिलाफ हुए प्रोटेस्ट को संकल्प शर्मा ने खुद युवाओं की भीड़ में जाकर संभाला और कानून-व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखा। जिले में बहुचर्चित फतेहपुर कांड के दौरान उन्होंने जिले को जातीय और राजनीतिक हिंसा के मुहाने से बचाकर कानून व्यवस्था को संभाले रखा। 2014 बैच के आईपीएस विक्रांत वीर अब देवरिया के नए एसपी होंगे। इससे पहले उन्होंने बलिया, उन्नाव, हाथरस और लखनऊ ग्रामीण में पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवाएं दी हैं। उनके नेतृत्व में इन जिलों में कानून-व्यवस्था को लेकर काफी सुधार देखने को मिला था।