देवरिया जिले की एक युवती शादी से इंकार करने पर युवक के खिलाफ तहरीर लेकर थाना पहुंच गई। पुलिस ने युवक और उसके परिजनों को बुलाया। पंचायत के दौरान युवती शादी के लिए अड़ गई। वहीं दोनों पक्षों के अभिभावकों ने आपस में सुलह समझौता कर लिया। दोनों पक्ष अपने अपने घर लौट गए। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला
जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती इंस्टाग्राम के माध्यम से पड़ोस के गांव के युवक के संपर्क में आ गई। धीरे धीरे दोनों में प्यार हो गया। अब दोनों ही एक साथ जीने मरने के सपने देखने लगे। युवती ने युवक पर विवाह करने के लिए दबाव बनाना शुरू किया, तो युवक ने बात करना बंद कर दिया। इससे नाराज युवती शनिवार को थाना रामपुर कारखाना पहुंची और युवक के शादी नहीं करने पर कार्रवाई की मांग करने लगी। थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों के अभिभावकों को बुलवाया और मामले को आपस में सुलझाने का मौका दिया। कुछ देर बाद दोनों पक्षों में सुलह समझौता हो गया और दोनों पक्ष शांतिपूर्वक अपने अपने घर लौट गए। क्या बताया थानाध्यक्ष ने
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया से संपर्क में आए युवक युवती का प्रकरण था। दोनों पक्ष आपस में सहमत होकर बिना किसी कार्रवाई की मांग के चले गए।