Drishyamindia

देवरिया में किशोर का अपहरण कर किया कुकर्म:आरोपी ने वीडियो बनाकर किया वायरल, जांच में जुटी पुलिस

Advertisement

देवरिया जिले के सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव के किशोर का भटनी जाते समय रास्ते से अपहरण कर झाड़ी में ले जाकर कुकर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि युवक ने कुकर्म का वीडियो भी बनाया। घरवालों और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद युवक ने वीडियो वायरल कर दिया। पीड़ित के पिता की तहरीर पर युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला
जिले के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी पीड़ित किशोर के पिता ने तहरीर में कहा है कि उनका 14 वर्ष का पुत्र 22 नवंबर को साइकिल से भटनी जा रहा था। भटनी थानाक्षेत्र के सकरापार के सामने रेल अंडरपास के पास गांव का युवक बाइक से पहुंचा। उसने मेरी बेटे को घेर लिया। जबरिया उसे बाइक पर बैठाकर पिवकोल स्टेशन के पास झाड़ी में ले गया, जहां उसके साथ जबरिया कुकर्म किया और वीडियो भी बनाया। पुत्र को किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी। धमकी से सहमे किशोर ने यह बात घर में नहीं बताई। रविवार को वीडियो वायरल होने पर किशोर ने घरवालों को आपबीती बताई। क्या बताया सलेमपुर कोतवाल ने
सलेमपुर कोतवाल इंस्पेक्टर ने कहा है पूरा देश टीजे सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर पुलिस आरोपी के घर गई थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े