देवरिया कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने युवक की छेड़खानी से आजिज आकर पुलिस को तहरीर दी है। उसने युवक पर सरेराह छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। यही नहीं युवक पर पुलिस से शिकायत करने पर जेल से छूट कर आने के बाद एसिड फेंक कर चेहरा जला देने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला
जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को दिए गए तहरीर में आरोप लगाया है कि महुआबारी शांति नगर निवासी एजाज खान आए दिन उससे छेड़खानी करता रहता है। एक जनवरी को दोपहर में उसने सरेराह छेड़खानी शुरू कर दी। मैंने विरोध जताते हुए पुलिस को सूचना देकर जेल भिजवाने की बात कही। इस पर उसने बोला कि अगर जेल गया, तो आने के बाद तुम्हारे चेहरे पर एसिड फेंक दूंगा। यही नहीं वह युवक मुझे आए दिन ब्लैकमेल करता है। पीड़िता ने पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। क्या बताया सदर कोतवाल ने सदर कोतवाल इंस्पेक्टर दिलीप सिंह ने कहा कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।