देवरिया जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र में लिट्टी-चोखा की दुकान की आड़ में शराब बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को छापेमारी की। इस दौरान दुकान में मीट और शराब का सेवन करते हुए लोग मिले। पुलिस को देख ग्राहक भाग गए। इस दौरान दुकान चला रहे दो व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके बाद दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला
जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के पड़री चौराहे के पास वाटर पार्क के सामने नहर और रेलवे लाइन के पास छप्पर डालकर दो दुकानदार लिट्टी-चोखा बनाने की आड़ में मीट व शराब बेच रहे थे। इस सूचना पर सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला और एसओ बरियारपुर कंचन राय वहां पहुंचे। पुलिस ने 25 पाउच शराब बरामद किया। दुकान चलाने वाले जौनपुर के काजीपुर गांव निवासी धीरज सोनकर और मुन्ना सोनकर पुत्र रामबचन सोनकर को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां न्यायालय के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया। क्या बताया थानाध्यक्ष ने
बरियारपुर थानाध्यक्ष कंचन राय ने बताया कि छप्पर डालकर अवैध रूप से शराब और मीट बेचा जा रहा था। पुलिस द्वारा छापेमारी कर शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।