Drishyamindia

देवरिया मे अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार:फर्जी नंबर प्लेट वाली कार से करते थे शराब की तस्करी

देवरिया में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई की है। खुखुन्दू थाना पुलिस ने एक लग्जरी कार से 40 पेटी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत करीब ढाई लाख रुपए है। एसपी विक्रांत वीर के निर्देश पर चल रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। रविवार को खुखुन्दू थाना क्षेत्र के नरौली संग्राम-बिहार मार्ग पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक इटियास कार को रोका गया। जांच में पता चला कि कार पर फर्जी नंबर प्लेट (BR 29S 8792) लगी थी। कार का असली नंबर DL 9CAA 1463 है। पुलिस ने कार की डिग्गी से 40 पेटी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की। गिरफ्तार तस्करों में अमरोहा के कबिंदर सिंह और झांसी के सुभाष झा शामिल हैं। सीओ सलेमपुर दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम और बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े