Drishyamindia

देश के 12 स्थानों से लाइव जुड़ेगा मन की बात:प्रधानमंत्री करेंगे संबोधित, कारगिल पार्क में आयोजित होगा कार्यक्रम; व्यापारी वर्ग जुटेंगे

कल होने वाले मन की बात कार्यक्रम को लेकर बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है। मोतीझील में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शहर के व्यापारी वर्ग को प्रमुख रूप से आमंत्रित किया गया है। करीब 500 व्यापारी नेता समेत अन्य लोगों को बुलाया गया है। शनिवार को भाजपाइयों ने कार्यक्रम की अंतिम तैयारी पूरी की। 119वां एपिसोड आयोजित किया जाएगा
रविवार को सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 119वां एपिसोड होगा। देशभर के 12 प्रमुख स्थानों से इस कार्यक्रम का विशेष लाइव प्रसारण किया जाएगा। जिसमें कानपुर का कारगिल पार्क, मोतीझील भी शामिल है। देश के 12 स्थानों से कार्यक्रम लिया जाएगा। कारगिल पार्क में आयोजित होगा कार्यक्रम
कानपुर के कारगिल पार्क में ‘मन की बात’ के प्रसारण को सुनने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम में 500 से अधिक व्यापारी, प्रबुद्ध जन, सामाजिक कार्यकर्ता, एवं विभिन्न व्यापार संगठनों के पदाधिकारी सम्मिलित होंगे। विवेकानंद की मूर्ति की साफ-सफाई की
कार्यक्रम का आयोजन करने को जिला अध्यक्ष दीपू पांडे, क्षेत्रीय संयोजक अनूप अवस्थी, कार्यक्रम संयोजक आनंद मिश्रा एवं रोहित साहू व जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा सहित प्रमुख नेताओं द्वारा व्यापक तैयारियां की गईं। शनिवार को जिला अध्यक्ष दीपू पांडे द्वारा स्वामी विवेकानंद की मूर्ति की साफ सफाई व माल्यार्पण भी किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष रहेंगे मौजूद
दीपू पांडेय ने बताया कि सभी व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों को 10:30 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का आग्रह किया गया है। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक, प्रकाश पाल सहित कई प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े