Drishyamindia

दोगुना रिटर्न का झांसा देकर करोड़ों की ठगी:LUCC कंपनी के मालिक पति-पत्नी फरार, कोर्ट ने जारी किया नोटिस; संपत्ति कुर्क होगी

बाराबंकी में एक बड़े निवेश घोटाले का मामला सामने आया है। “द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थिफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (LUCC)” के नाम से चल रही फर्जी कंपनी के संचालक डॉ. उत्तम सिंह राजपूत और उनकी पत्नी माया सिंह राजपूत ने कई लोगों को चूना लगाया है। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में जांच से पता चला कि आरोपी दंपति ने निवेशकों को दोगुना रिटर्न का लालच देकर बड़ी रकम एकत्र की। उन्होंने फर्जी बॉन्ड जारी किए और मैच्योरिटी पर भुगतान का झूठा वादा करके लोगों को ठगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना बदोसराय में निक्षेप स्कीम पाबंदी अधिनियम 2019 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में सामने आया कि आरोपी बाराबंकी हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर, जमुरिया नाला, दयानंद नगर और लखनऊ के स्प्रिंग गार्डन में रहते थे। कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बावजूद दोनों फरार हैं। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने धारा 82 के तहत नोटिस जारी किया है। 16 फरवरी को पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर डुगडुगी बजाकर नोटिस चस्पा किया। अब अगर आरोपी कोर्ट में पेश नहीं होते हैं, तो उनकी समस्त संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े