Drishyamindia

दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने थाना में किया सरेंडर:दो भाइयों को पीट-पीटकर मार डाला था, एक आरोपी की एनकाउंटर में हुई गिरफ्तारी

देवरिया के खुखुन्दू थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी विनय यादव ने रविवार को थाने में सरेंडर कर दिया। यह मामला 6 फरवरी का है, जब बरवा उपाध्याय गांव में तेज रफ्तार से बाइक चलाने पर टोकने को लेकर हुए विवाद में भीड़ ने दो सगे भाइयों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। घटना में दिनेश गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उन्हें बचाने आए भाई तारकेश्वर गुप्ता को भी हमलावरों ने बुरी तरह पीटा। गंभीर हालत में तारकेश्वर को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 12 फरवरी को उनकी भी मौत हो गई। मृतक के परिजन उमेश गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। अब तक इस मामले में चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। एक आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में गोली मारकर पकड़ा। पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते मुख्य आरोपी विनय यादव ने आत्मसमर्पण कर दिया। एसपी विक्रांत वीर ने कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी अपराधी कानून से बच नहीं सकता और पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े