एक जमीन को धोखाधड़ी कर दो लोगों को बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल, दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर मैनपुरी के किशनी थाना पुलिस ने एक जमीन को धोखाधड़ी कर दो लोगों को बिक्री किए जाने के आरोपी को पुलिस में गिरफ्तार कर लिया है। जिसको पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। युवक और उसके परिजनों पर आरोप था एक जमीन को युवक और उसके परिजनों ने दो लोगों को बिक्री कर दिया। जिस पर पहले बैनामा लेने वाली महिला ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने 3 महीने बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं दो आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से अभी दूर है। जिनकी भी तलाश पुलिस कर रही है। आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा मामला किशनी थाना क्षेत्र के गांव मचवार से जुड़ा हुआ था। जानकारी के अनुसार गांव निवासी सरोज पत्नी बृजेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर 27 अक्टूबर 2023 को आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। सरोज का आरोप था कि उसने महोली शमशेर गंज स्थित जमीन का बैनामा जमीन की कीमत देकर 16 फरवरी 2024 को आरिफ, आसिफ, अहमद रजा पुत्रगण बदल मोहम्मद से कराया था। ऐसी जमीन का अनुबंध पत्र 1 जुलाई 2024 को आरोपियों ने विमल पुत्र शिवनाथ के नाम कर दिया। सरोज को जानकारी हुई कि उसके द्वारा खरीदी गई जमीन को आरोपियों द्वारा फिर से बिक्री कर दिया गया है। जमीन खरीदार सरोज ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओ में मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमे में दो आरोपी फरार पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश में जुटी थी। पुलिस को आज सूचना मिली कि आरोपी आरिफ रजा पुत्र बदल मोहम्मद हाल निवासी तेली बाज लखनऊ जो आज कुरसंडा क्षेत्र में घूम रहा है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसको गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ कर उसको न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं मुकदमे में दो आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं। मामले को लेकर महाराज सिंह भाटी ने बताया कि थाना क्षेत्र कि मचवार निवासी महिला कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।