Drishyamindia

दो साल पहले शादी, विवाहिता ने किया सुसाइड:मुजफ्फरनगर में मायके वालों ने पति को बीच सड़क जमकर पीटा; कहा- जहर देकर मारा

Advertisement

मुजफ्फरनगर एक विवाहिता ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर श्रुति की हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पति मुकुल सिंघल को बीच सड़क पर पीटा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुश्किल से उसे भीड़ से बचाया और हिरासत में लिया। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। जिले के सिविल लाइन के रहने वाले बिजनेसमैन मुकुल सिंघल (28) की दो साल पहले हरिद्वार की रहने श्रुति (26) से शादी हुई थी। दोनों का एक साल का बेटा भी है। शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद होता रहता है। आए दिन मुकुल मारपीट करता था। इससे श्रुति परेशान रहती है। ये लोग दहेज की भी मांग करते थे। बुधवार की रात को भी दोनों में जमकर विवाद हुआ। इससे आहत होकर पत्नी श्रुति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मुकुल सिंघल की पेस्टिसाइड की दुकान है। मायके वालों का गुस्सा फूटा
वहीं मायके पक्ष का कहना है कि शादी के बाद से ही श्रुति पर अत्याचार हो रहे थे। उसके पति ने उसको मार डाला है। बेटी की मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। यह लोग बिना बताए मेरी बेटी का अंतिम संस्कार कर रहे थे। पड़ोसी से जानकारी होने पर हम लोग यहां पहुंचे हैं। श्रुति का अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह की तैयारी में था। तभी मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और ससुराल पक्ष पर हमला बोल दिया। मायके वालों ने आरोप लगाया- मुकुल और उसके परिजनों ने श्रुति को जहर देकर मार डाला। पुलिस के सामने ही मुकुल को पीटा गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह पति को छुड़वाया। उसके बाद हिरासत में ले लिया है। पति पर गंभीर आरोप, कई बार समझाया, लेकिन लगातार करता था मारपीट
मायके पक्ष का कहना है कि मुकुल शराब और नशे का आदी है और अक्सर श्रुति के साथ मारपीट करता था। उन्होंने दावा किया कि शादी के बाद से ही मुकुल का व्यवहार अत्याचारपूर्ण था। हाल ही में उसने नशे की हालत में श्रुति के साथ मारपीट की थी। मायके वालों ने यह भी कहा -उन्होंने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन मुकुल अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। मृतका की पारिवारिक स्थिति
श्रुति हरिद्वार की रहने वाली थी। हरिद्वार से पहुंचे परिजनों ने बताया- हम लोगों ने शादी के समय इनकी औकात से ज्यादा दहेज दिया था, लेकिन ये लोग तब भी परेशान कर रहे थे। पुलिस की कार्रवाई जारी
घटना के दौरान कोर्ट रोड पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मुकुल को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया- मामले की जांच की जा रही है। पति को हिरासत में ले लिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। —————————————- ये भी पढ़ें…. स्कूली ई-रिक्शा को ट्रक ने 300 मीटर घसीटा:छात्रा-ड्राइवर की मौत, 4 बच्चे गंभीर; फतेहपुर में परिजनों का हंगामा फतेहपुर में स्कूली बच्चों से भरे ई-रिक्शा को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 8 वर्षीय छात्रा और ड्राइवर की मौत हो गई। 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। दो बच्चों को कानपुर रेफर कर दिया गया है। टक्कर मारने के बाद ट्रक ई-रिक्शा 300 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। बच्चे सड़क पर छिटक कर गिर गए। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े