हर साल की परंपरा को निभाते हुए इस साल भी नौवीं श्री सांई बाबा पालकी और भजन संध्या का आयोजन रविवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। सांई मंदिर सिकतिहा से शुरू हुई पालकी यात्रा ने शहर के प्रमुख मार्गों पर भव्य शोभायात्रा के रूप में भक्तों के मन को भाव-विभोर कर दिया। शाम ढलते ही सांई बाबा की पालकी यात्रा का शुभारंभ हुआ। शोभायात्रा के दौरान महिलाओं ने जगह-जगह पर गुलाल उड़ाकर उल्लास का माहौल बनाया और भक्तिमय नृत्य प्रस्तुत किया। शोभायात्रा का रूट सांई पावन धाम सौजन्या चौराहा, गुरुगोविंद सिंह चौक, रोडवेज, हीरालाल धर्मशाला, सदर चौराहा, हमदर्द चौराहा और नौरंगाबाद चौराहा होते हुए वापस सांई मंदिर पर जाकर समाप्त हुआ। यात्रा के दौरान सभी चौराहों पर भक्तों ने सांई बाबा की पालकी का विधिवत पूजन किया। जगह-जगह भक्तों ने श्रद्धा के साथ आरती उतारी और प्रसाद वितरण किया। पालकी यात्रा के समापन के बाद सांई बाबा के मंदिर प्रांगण में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजनों की गूंज और भक्तों की तालियों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। आयोजकों ने जताया आभार
इस मौके पर प्रमुख श्रद्धालु राजू मिश्र, वेद प्रकाश रस्तोगी, शेखर दीक्षित, अजय अवस्थी, घनश्याम, सुदेश बाजपेई, अमित पाण्डेय, कंचन पाण्डेय, सोनू सक्सेना, अजय कुमार, अशोक सहित बड़ी संख्या में सांई भक्त मौजूद रहे। शोभायात्रा और भजन संध्या में उमड़ी भीड़ ने यह साबित कर दिया कि सांई बाबा के प्रति श्रद्धा और आस्था अटूट है। आयोजकों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का धन्यवाद किया और अगले साल इसे और भव्य रूप देने का संकल्प लिया।