Drishyamindia

नकदी जेवर लेकर घर से युवती गायब:अलीगढ़ में पिता ने दर्ज कराया मुकदमा, नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस दे रही दबिश

अलीगढ़ के देहलीगेट थाना क्षेत्र में एक युवती अपने घर से नकदी जेवर लेकर गायब हो गई। परिवार के लोग उसे पहले आसपास और रिश्तेदारों के यहां ढूंढ़ते रहे। जब उन्हें घर से जेवर नकदी गायब होने की बात पता चली तो उन्होंने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। युवती के पिता ने मुहल्ले में ही रहने वाले दो सगे भाइयों और उनकी पत्नी के खिलाफ नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पिता का आरोप है कि मुहल्ले में रहने वाले आरोपियों ने ही उनकी बेटी को बहलाया फुसलाया है। जिसके कारण वह घर से रुपए और नकदी लेकर गायब हो गई है। महिला को भी कराया नामजद पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी 21 वर्षीय पुत्री को इलाके में रहने वाले अजय पुत्र लल्ला अपने साथ बहकाकर ले गया है। आरोपी ने अपने भाई विनोद और भाई प्रभा के सहयोग से उनकी बेटी को गुमराह किया है, जिसके कारण वह घर से भागी है। पिता का आरोप है कि उनकी बेटी घर से जाते समय घर में रखे 25-30 हजार रुपए नकद और लाखों के जेवर भी अपने साथ ले गई है। वहीं दूसरी ओर आरोपी भी अपने घर पर नहीं है। जिसके बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। पिता बोले, बेटी के साथ हो सकती है अनहोगी पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी को गुमराह किया गया है। उन्हें आशंका है कि उनकी बेटी के साथ कुछ अनहोनी भी हो सकती है। इसलिए जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। वहीं पुलिस और सर्विलांस की टीमें अब आरोपियों की तलाश और युवती की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही हैं। सीओ प्रथम एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि टीमें लगातार जांच में जुटी हैं। जल्दी ही युवती को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े