Drishyamindia

नगर निगम टीम की कार्रवाई पर हंगामा:कमला नगर, बल्केश्वर में नगर निगम की कार्रवाई, टीम ने वसूला जुर्माना

Advertisement

आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायत के बाद कार्रवाई को गई नगर निगम टीम को दुकानदारों और पार्षद के विरोध का सामना करना पड़ा। गंदगी और अतिक्रमण के कारण जुर्माने की कार्रवाई पर पार्षद के साथ मिलकर दुकानदारों ने जमकर हंगामा काटा।
निगम के अधिकारियों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने पर कार्रवाई और जुर्माना अदा करने की चेतावनी दी गई। इसके बाद बमुश्किल शांत हुआ। कमला नगर और बल्केश्वर क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल द्वारा 22,700 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इसके अलावा ताजगंज जोन में भी गंदगी फैलाने पर दुकानदारों से 4000 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
नगर निगम आईजीआरएस की शिकायत पर कमला नगर और बल्केश्वर क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर गंदगी करने की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की गई थी। इस पर नगर निगम की टीम जेडएसओ मुख्यालय इंद्रजीत के नेतृत्व में कार्रवाई के लिए वार्ड संख्या 91 बल्केश्वर क्षेत्र में पहुंची।
इस दौरान गंदगी, अतिक्रमण और पॉलीथिन का उपयोग करने पर नगर निगम की टीम ने जुर्माने की कार्रवाई प्रारंभ की तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। इसी दौरान दुकानदारों ने पार्षद हरीओम बाबा को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। उन्होंने कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि पूरे शहर में दुकानदार अतिक्रमण और गंदगी फैला रहे हैं फिर यहीं क्यों जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। पार्षद ने शुरू किया हंगामा
पहले वहां पर जाकर कार्रवाई की जाए। यहां पर तभी दुकानदारों पर जुर्माना करने देंगे इसी बात को लेकर दुकानदारों और पार्षद ने हंगामा शुरू कर दिया। काफी समझाने के बाद भी जब दुकानदार शांत नहीं हुए तो उन्हें सरकारी कार्य में बाधा डालने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयीं। इसके बाद हंगामा कर रहे लोग शांत हुए।
इसके बाद मिठाई की दुकान करने वाले पवन तरकर पर 2100 रुपये, दूध की डेरी चलाने वाले अनुराग शर्मा पर और गोयल स्वीट्स से 1100-1100 रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किये गये। धनी राम स्वीट्स और मनीश सिंघल नाम के दुकानदार से भी जुर्माना वसूल किया गया। कर्मयोगी एन्क्लेव में वसूला जुर्माना
कर्मयोगी एन्क्लेव वार्ड 87 में प्रवर्तन दल ने कार्रवाई करते हुए गंदगी करने पर मामा हलवाई पर 1100 रुपये और होटल टेम्पटेशन पर अतिक्रमण करने के कारण 5000 रुपये का जुर्माना लगाया है। मिठाई की दुकान पर जुर्माना
उत्तम स्वीट्स पर गंदगी करने और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर 12,000 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी अवधेश कुमार और एसएफआई रचना गुप्ता भी उपस्थित रहीं। कार्रवाई के उपरांत सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि नये साल में नगर निगम की टीम पुनः निरीक्षण को आयेगी।
इस दौरान अगर प्लास्टिक, अतिक्रमण और गंदगी पाई जाती है तो भारी जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा कार्रवाई करते हुए कैसे भाई योगेंद्र कुशवाह और परिवर्तन डाल होटल डबल ट्री हिल्टन के पास गंदगी फैला रहे दुकानदारों का चालान कर 4000 रुपये का जुर्माना वसूल किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े