वाराणसी में एक तरफ नगर निगम बड़े बकायेदारों के खिलाफ वसूली अभियान चला रहा तो दूसरी तरफ विकास प्राधिकरण अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ बुलडोजर लेकर गरज रहा है। नगर निगम की टीम ने मंगलवार को दशाश्वमेध इलाके में गृहकर जमा नहीं करने पर एक भवन पर अपना ताला चढ़ाते हुए कुर्की की नोटिस चस्पा की। आइए जानते हैं नगर निगम ने कहां की कार्रवाई संयुक्त नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार आनंद के नेतृत्व में दशाश्वमेध इलाके में बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया। पांच बड़े बकायेदारों के घर कुर्की की नोटिस लेकर नगर निगम की टीम पहुंची। चार भवन स्वामियों ने तत्काल तीन लाख 58 हजार रुपए जमा करके अपने घर को कुर्क होने से बचाया और बकाया टैक्स जल्दी जमा करने के बाबत शपथ पत्र दिया। इस दौरान टीम एक भवन स्वामी के यहां पहुंची, गृहकर देने में असमर्थता जताई तो नगर निगम की टीम ने मकान को सील करते हुए कुर्की की नोटिस चस्पा कर दी। भेलूपुर में टैक्स इंस्पेक्टर मुन्ना लाल के नेतृत्व में टीम पांच बड़े बकायेदारों के घर कुर्की की नोटिस लेकर धमक पड़ी। बकायेदारों ने मौके पर ही एक लाख 63 हजार रुपए जमा किए। एक भवन मालिक ने 24 घंटे में टैक्स जमा करने का शपथ पत्र दिया तब नगर निगम की टीम ने अपना ताला नहीं जड़ा और तय समय में टैक्स जमा करने को कहा। नगर निगम ने दो जोन में कार्रवाई के दौरान पांच लाख 31 हजार रुपए बतौर हाउस टैक्स वसूला। सारनाथ में 2 बीघे पर चल रही थी प्लाटिंग विकास प्राधिकरण को शिकायत मिली थी कि सारनाथ के दामोदरपुर में अशोक गुप्ता दो बीघा जमीन पर अवैध तरीके से प्लाटिंग कर रहा है। सूचना पर जोनल अधिकारी संजीव कुमार बुलडोजर लेकर टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर कई बाउंड्री को जेसीबी से ध्वस्त कराया। नगर निगम आयुक्त अक्षत वर्मा ने बकायेदारों को अपना हाउस टैक्स जल्दी जमा करने को कहा है ताकि कुर्की की कार्रवाई से बचें। उधर विकास प्राधिकरण के सचिव पुलकित गर्ग ने भी पब्लिक से अपील की है कि मकान, फ्लैट या फिर जमीन खरीने से पहले देख लें कि वीडीए से उसका नक्शा पास है या नहीं।