सड़क पर अतिक्रमण करने पर नगर निगम ने जुर्माने की कार्रवाई की है। नगर निगम ने निरालानगर के होटल ऑर्चिड पर 6.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसकी नोटिस जारी की गई है। इसमें एक सप्ताह में पूरी तरह अतिक्रमण हटाने के लिए भी कहा गया है। नगर निगम का दावा है कि होटल संचालक जानबूझकर सड़क-फुटपाथ पर अतिक्रमण कर उसका इस्तेमाल पार्किंग के लिए कर रहा है। इससे सड़क पर आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बिना पार्किंग के चल रहे होटल, गेस्ट हाउस निरालानगर में कई होटल, गेस्ट हाउस बिना पार्किंग के चल रहे। कुछ में पार्किंग है भी तो वह पर्याप्त नहीं हैं। इसमें सिर्फ होटल और गेस्ट हाउस मालिक ही गाड़ियां खड़ी करते हैं। ग्राहकों की गाड़ियां बाहर सड़क फुटपाथ पर ही खड़ी कराई जाती हैं। जानकारों ने बताया कि नगर निगम ने करीब दस साल पहले सड़क पर कारोबार करने वाले महानगर, लालबाग और निरालानगर के कार बाजार पर इस तरह की कार्रवाई की थी। अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम चला रहा अभियान अलीगंज के कई कोचिंग संस्थानों को भी दी गई चेतावनी होटल ऑर्चिड पर जुर्माने की कार्रवाई को लेकर नगर निगम के कर अधीक्षक बनारसी दास का कहना है कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जहां सड़क पर पार्किंग मिल रही है, वहां जुमनि का नोटिस जारी करने की शुरुआत की गई है। अलीगंज इलाके में भी कई कोचिंग संस्थानों को नोटिस के माध्यम से चेतावनी दी गई है। इसके बाद भी यदि इनमें सुधार नहीं आया तो जुर्माना लगाया जाएगा।