पीलीभीत के पूरनपुर तहसील क्षेत्र के कायस्थान मोहल्ले में नशे की हालत में एक सिपाही ने कार से सड़क पर खड़े लोगों को टक्कर मार दी। घटना के बाद सिपाही ने विरोध करने पर लोगों के साथ गाली-गलौज भी की। मौके पर भीड़ जुटने के बाद पुलिस ने पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने ले आई। अधिवक्ता के साथ मारपीट और लॉकअप में बंद करने का आरोप जब इस घटना की जानकारी अधिवक्ता अभिषेक जायसवाल को मिली, तो वे थाने पहुंचे। अधिवक्ता का आरोप है कि उन्होंने पीड़ित पक्ष को भी थाने ले जाने की बात कही, जिस पर पुलिसकर्मी आक्रामक हो गए। पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें लॉकअप में बंद कर दिया। अधिवक्ताओं का सड़कों पर प्रदर्शन इस घटना के विरोध में प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन के सदस्यों ने गुरुवार को सड़कों पर उतरकर पूरनपुर थाने के बाहर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने पुलिस के रवैये के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की। इसके बाद वे तहसील पहुंचे और वहां भी प्रदर्शन जारी रखा। सीओ पूरनपुर को भी विरोध का सामना करना पड़ा मामले की जानकारी मिलने के बाद सीओ पूरनपुर विशाल चौधरी मौके पर पहुंचे। उन्हें भी अधिवक्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। अधिवक्ताओं ने थाना अध्यक्ष पर कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि पुलिस का यह रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीओ का बयान सीओ विशाल चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में है और अधिवक्ता पक्ष से बातचीत की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।