लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र के उसरना गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति पर दबंगों ने जानलेवा हमला किया। 60 वर्षीय तौफीक के घर में घुसकर आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडे और लोहे की राड से हमला कर दिया। घटना शनिवार को हुई। हमलावरों में पड़ोसी जलील का साला प्रवेश, जलील की पत्नी, इल्मा और शामिया शामिल थे। हमलावरों ने गाली-गलौज करते हुए तौफीक पर हमला किया। इस हमले में तौफीक के हाथ की हड्डी टूट गई। जब तौफीक की पत्नी और बेटी ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। तौफीक ने बताया कि कई साल पहले नाली को लेकर जलील से विवाद हुआ था। तब से ये लोग रंजिश रखते आ रहे हैं। तौफीक ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि उन्हें परवेज़ और गुफरान से जान का खतरा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Post Views: 1