Drishyamindia

निजीकरण की सोच सरकार समाप्त करें:कर्मचारी बोले गर्त में जाएगा देश, अधिवेशन में आवाज़ होगी बुलंद

बिजली निजीकरण को लेकर कर्मचारियों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन अपने 45वें वार्षिक अधिवेशन में इसको लेकर आवाज बुलंद करने जा रहा है। एक निजी होटल में प्रेस वार्ता के दौरान कर्मचारी नेता ने कहा कि निजीकरण की सोच सरकार से बात करें। इससे देश गर्त में जाएगा। विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश अवस्थी ने बताया कि संगठन 23- 24 फरवरी को अपना 45वा वार्षिक अधिवेशन कैसरबाग स्थित गांधी भवन प्रेक्षा गृह में आयोजित कर रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार विभागों को निजी हाथों ने दे रही है। कर्मचारियों की मेहनत का पुरस्कार देने की जगह उनको प्रताड़ित किया जा रहा है। कर्मचारियों की समस्याओं के जो भी समझौते प्रबंधक से हुए हैं उन्हें पूरा नहीं किया गया। संगठन के कर्मचारी हितों से संबंधित मांगों को जानबूझकर ठंडे बस्ते में डालकर कार्मिकों का मनोबल तोड़ने का काम किया जा रहा है। अधिवेशन में शामिल होंगे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक केंद्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश अवस्थी ने बताया कि अधिवेशन में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शामिल होंगे। इस मौके कर कार्यकारी अध्यक्ष नवीन गौतम, कार्यवाहक अध्यक्ष मोहन जी श्रीवास्तव, एके माथुर, देव आशीष तिलक, कन्हैया लाल, राम शंकर, फूलचंद वर्मा, मनीष श्रीवास्तव, सुरेश शाह, अजय अवस्थी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े