Drishyamindia

निषादराज क्रूज पर PM मोदी करेंगे गंगा आरती:13 दिसंबर प्रयागराज आ रहे हैं प्रधानमंत्री, आगमन से पूर्व काशी से मंगाए जा रहे क्रूज

Advertisement

13 दिसंबर को PM नरेंद्र मोदी संगमनगरी प्रयागराज आने वाले हैं। इसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। उनके लिए काशी से अत्याधुनिक सुविधाओं वाले निषादराज क्रूज प्रयागराज लाया जाएगा। पहले प्रधानमंत्री श्रृंग्वेरपुर में भगवान श्रीराम एवं निषादराज की गले मिलने वाली नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण करेंगे। वहां से वह संगम पहुंचेंगे। यहां पर निषादराज क्रूज पर ही संगम में गंगा आरती करेंगे। इसके लिए काशी के डीएम को मेला प्राधिकरण की ओर से प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। इस पर जल्द निर्णय होने की संभावना है। सब कुछ सही रहा तो जलमार्ग से निषादराज क्रूज के प्रयागराज आने की संभावना है। अलकनंदा और विवेकानंद क्रूज से बढ़ेगी महाकुंभ की भव्यता निषादराज के साथ ही अलकनंदा और विवेकानंद क्रूज को भी लाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। ये क्रूज महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में डबल इंजन की सरकार इस बार महाकुंभ को अब तक के सभी कुंभ से ज्यादा आकर्षक और वृहद बनाने की तैयारी कर रही है। क्रूज को महाकुंभ में उतारने का निर्णय इसी का उदाहरण है। पूरी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 दिसंबर को प्रयागराज आने से पूर्व निषादराज क्रूज प्रयागराज पहुंच जाएगा। निषादराज क्रूज का संचालन कर रही निजी कंपनी को इसे काशी से प्रयागराज भेजने की तैयारी करने के निर्देश दिए जा सकते हैं। इसे 5 दिसंबर तक यहां लाने की तैयारी है।, ताकि पीएम मोदी के आगमन पर उनके सामने इसे प्रस्तुत किया जा सके। पूरी तरह प्रदूषण रहित और वातानुकूलित हैं क्रूज महाकुंभ के साक्षी बनने जा रहे अति आधुनिक क्रूज प्रदूषण रहित और वातानुकूलित भी हैं। बिजली से चलने वाले निषाद राज क्रूज से किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं होता। इन क्रूज में 100 से अधिक लोग एक साथ सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं। इसके साथ ही उनके खाने-पीने का भी इसमें बहुत ही शानदार इंतजाम रहेगा। इसके अलावा क्रूज में लगी एलईडी श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण बनने जा रही हैं। संगम के दौरान सफर करने वाले यहां के ऐतिहासिक मंदिरों, धार्मिक स्थलों के साथ-साथ अखाड़े समेत तमाम विशेषताओं को सजीव देख सकेंगे। अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया की अत्याधुनिक सुविधाओं वाले क्रूज को प्रयागराज तक लाने में कोई दिक्कत न आने पाए, इसकी पुख्ता तैयारी की जा रही है। निषादराज क्रूज के साथ ही यहां पर एसपीजी के विशेष दस्ते भी सुरक्षा इंतजाम को पुख्ता करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े