Drishyamindia

नेशनल स्कूल गेम्स में यूपी ने महाराष्ट्र को हराया:श्रावस्ती के अरविंद और अनिकेत ने बढ़ाया गौरव, स्वर्ण पदक किया हासिल

Advertisement

नेशनल स्कूल गेम्स में खो-खो अंडर-17 बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने महाराष्ट्र को हराकर स्वर्ण पदक जीता। उत्तर प्रदेश टीम में श्रावस्ती जिले के दो होनहार खिलाड़ी अरविंद कुमार यादव (अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज) और अनिकेत कुमार कल्चूराम (जनजातीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरसिया) ने शानदार प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश की टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जिला क्रीड़ा अधिकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश की टीम में 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया था, जिनमें श्रावस्ती, बनारस, बलिया, आजमगढ़, गोरखपुर, बिजनौर, प्रयागराज, अयोध्या, अलीगढ़ और मेरठ के खिलाड़ी शामिल थे। यह प्रतियोगिता 21 से 24 दिसंबर के बीच अयोध्या में आयोजित हुई, जिसमें देशभर की 32 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया। यूपी टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। श्रावस्ती में उत्सव का माहौल उत्तर प्रदेश की जीत से श्रावस्ती जिले के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने श्रावस्ती के खो-खो प्रशिक्षक जागेसर सैनी, प्रधानाचार्य ज्योति प्रकाश पांडे और माध्यमिक क्रीड़ा सचिव आशीष कुमार का आभार व्यक्त किया। कोच और शिक्षकों का योगदान सराहा जिला क्रीड़ा अधिकारी ने कहा कि यह उपलब्धि खिलाड़ियों की मेहनत और उनके कोच व शिक्षकों के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि श्रावस्ती के खिलाड़ी भविष्य में भी इसी तरह जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े