ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में एक अस्पताल के बाहर लगे हुए ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग लगते ही चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया। अस्पताल के पास एक प्ले स्कूल था, जहां से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकला गया और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। ग्रेनो वेस्ट में गुरुवार को एक निजी अस्पताल के बाहर लगे हुए ट्रांसफार्मर में अचानक से आग लग गई। आग इतनी तेजी से लगी कि उसने नीचे खड़ी हुई एक मोटरसाइकिल को भी अपनी चपेट में ले लिया और आग जलने की वजह से अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल हो गया। पास में ही एक प्ले स्कूल था सावधानी के लिए उस स्कूल से सभी बच्चों को खुले मैदान में ले जाया गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और इस आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि इस आज की चपेट में एक मोटरसाइकिल आकर पूरी तरह से जल गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह एक अस्पताल के बाहर ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना मिली थी, तत्काल प्रभाव से दमकल विभाग की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया और समय रहते आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।