Drishyamindia

नोएडा में अस्पताल के पास रखे ट्रांसफार्मर में लगी आग:समय रहते पाया गया काबू; बाइक जली, कोई जनहानि नहीं

Advertisement

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में एक अस्पताल के बाहर लगे हुए ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग लगते ही चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया। अस्पताल के पास एक प्ले स्कूल था, जहां से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकला गया और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। ग्रेनो वेस्ट में गुरुवार को एक निजी अस्पताल के बाहर लगे हुए ट्रांसफार्मर में अचानक से आग लग गई। आग इतनी तेजी से लगी कि उसने नीचे खड़ी हुई एक मोटरसाइकिल को भी अपनी चपेट में ले लिया और आग जलने की वजह से अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल हो गया। पास में ही एक प्ले स्कूल था सावधानी के लिए उस स्कूल से सभी बच्चों को खुले मैदान में ले जाया गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और इस आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि इस आज की चपेट में एक मोटरसाइकिल आकर पूरी तरह से जल गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह एक अस्पताल के बाहर ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना मिली थी, तत्काल प्रभाव से दमकल विभाग की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया और समय रहते आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े