सेक्टर-33 स्थित शिवालिक पार्क में उद्यान विभाग की ओर से संचालित दो दिवसीय ‘गुलदाउदी शो’ पूरी तरह से हिट हो गया। शनिवार व रविवार को शो में उमड़ी भीड़ से उत्साहित प्राधिकरण सीईओ डा लोकेश एम ने एक दिन और ‘गुलदाउदी शो’ संचालित करने का आदेश कर दिया। बता दें कि फ्लोरी कल्चर सोसायटी और नोएडा प्राधिकरण के संयुक्त प्रयास से इस शो का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 20 स्टॉल को लगाया गया। इसमें 5 स्टाल फ्लोरी कल्चर सोसयटी की ओर से आवंटित किए गए है, जबकि 10 स्टॉल को नोएडा शिल्प हाट के हस्तशिल्प कारीगरों को निश्शुल्क आवंटित किया है। इसके अलावा पांच निजी कंपनियों के यहां पर स्टॉल लगे है। एक दिन में पहुंचे 25 हजार से ज्यादा विजिटर शनिवार को ‘गुलदाउदी शो’ शुरू हुआ था, रविवार को इसका समापन किया जाना था, लेकिन दो दिन में 25 हजार ज्यादा विजिटर यहां पर पहुंचे, करीब पांच करोड़ रुपए की ‘गुलदाउदी के विभिन्न प्रजातियों के पौधों को खरीदा। आगंतुक के उत्साह और बच्चों की गुलदाउदी शो में मौज मस्ती देखकर प्राधिकरण अधिकारी उत्साहित हो गए और उन्होंने इसकी जानकारी से प्राधिकरण सीईओ को अवगत कराया, जिसके बाद उन्होंने कहा कि शो सोमवार भी संचालित किया जाए, जिससे इसका लुत्फ उठा सके। शिमला मिर्च का माेर बना आकर्षण का केंद्र
प्राधिकरण ने कई रंग के शिमला मिर्च को मिलाकर मोर बनाया है, जो लोगाें को सबसे अधिक आकर्षित कर रहा है। यह शो का सेल्फी पाइंट बन चुका है, जहां पर दिन भर लोगों ने सेल्फी खिंचवाई व खींची। इसके आस पास काफी भीड़ लगी रही। इसके अलावा कई जगहों को सेल्फी पाइंट के रूप में विकसित किया गया था। वहां पर भी भीड़ जमा रही। क्या कहते है सीईओ सीईओ लोकेश एम ने बताया कि गुलदाउदी पुष्प बहुत उपयोगी है, इसकी विभिन्न प्रजातियां। पूरा विश्व इसका इस्तेमाल करता है। यह पुष्प गुड लाइफ व लव का प्रतीक माना जाता है। लोगों को घूमने फिरने के लिए एक बेहतर स्थान देने में प्राधिकरण सफल हुआ है, इसलिए शो के दिन में बढ़ोतरी की गई है। आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम प्राधिकरण आयोजित कराएगा।