नोएडा के सेक्टर-30 में परिमिंदर कौर परिवार के साथ रहती है। उन्होंने पुलिस को शिकायत दी कि रविवार देर रात को उनके घर में तीन लोग घुस गए। उनको डरा धमकाया और बंधक बनाकर उनसे पैसे लेकर चले गए। हालांकि कितना सामान और पैसे लेकर गए ये वह अभी नहीं बता पा रही है। पीड़िता ने अपने गार्ड के खिलाफ भी तहरीर दी है। मामला सेक्टर-20 पुलिस का है। आठ टीम की गठित
पुलिस ने मामले की जांच के लिए आठ टीमों का गठन किया है। साथ ही फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि बाहर से कोई भी बल पूर्वक घर के अंदर नहीं गया। साथ ही एक्सप्रेस वे तक परिवार के तीन सदस्यों को बंधक बनाकर ले जाने की बात भी संदिग्ध है। पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है। बयानों में विरोधाभास
पुलिस ने बताया कि घर के गार्ड और परिवार के सदस्यों के बयानों में विरोधाभास है। पीड़ितों ने बताया कि बदमाश उनको उन्हीं की कार में बंधक बनाकर लेकर गए थे। उन्हें एक्सप्रेस वे कार सहित छोड़कर चले गए। पीड़ित परिवार पूरी तरह से सुरक्षित है। पुलिस के मुताबिक पूरी घटना संदिग्ध है। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर थाना सेक्टर-20 पुलिस में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।