Drishyamindia

नोएडा में निवेश के नाम पर 35 लाख ठगे:18 बार में रकम कराई ट्रांसफर, पैसे वापस मांगे पर तोड़ा संपर्क

स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर एक व्यक्ति से 34 लाख ठगी की गई। पहले पीड़ित को वॉट्सऐप ग्रुप से जोड़ा गया। बातचीत और विश्वास में लेने के बाद टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया गया। वहां पहले से जुड़े लोग मुनाफा का स्क्रीन शॉट डाल रहे थे। जिसके देखकर पीड़ित ने बताए गए कंपनी में पैसा लगाया। उसे भी मुनाफा दिखा। इसके बाद अधिक रकम पाने की लालच में 34 लाख रुपए गंवा दिए। पीड़ित ने साइबर थाना पुलिस से शिकायत की है। टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा
सेक्टर 119 आम्रपाली प्लैटिनम सोसायटी में रहने वाले अतुल मिश्रा ने बताया कि पिछले साल 22 नवंबर को वॉट्सऐप पर अतुल बंसल के नाम के युवक ने मैसेज किया और बातचीत शुरू कर दी। उसने खुद को स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट रूप में पेश किया और कम रुपये निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया। फिर उनको पवित्रा बंसल नाम की महिला से वॉट्सऐप बात शुरू हुई। ये ठग आपस में जुड़े हुए थे। इन दोनों ने पीड़ित को टेलीग्राम ऐप के एक ग्रुप में शामिल कर लिया। आईपीओ यूएस स्टॉक में कराया निवेश
आईपीओ यूएस स्टॉक में निवेश करने के लिए फर्जी वेबसाइट विकासा कैपिटल डीमैट में खाता खोलने की सलाह दी। इसके पहले पीड़ित को कई दिन निवेश करने की फर्जी ट्रेनिंग भी दी गई। इसके बाद खाता खुलवाकर राहेल विल्सन के संपर्क में कर दिया गया। इन लोगों की झूठी बातों में आकर पीड़ित ने 30 दिसंबर को 10 हजार रुपए इन्वेस्ट कर दिए। ठगों ने कुल 18 बार में 34 लाख 52 हजार 494 रुपए ठगी कर ली और 25 जनवरी को उन लोगों ने बातचीत बंद कर दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े