Drishyamindia

नोएडा में बदमाश का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली:घरों में चोरी की वारदात को देता था अंजाम, बाइक और तमंचा बरामद

Advertisement

सेंट्रल नोएडा के इकोटेक 3 थाना क्षेत्र में पुलिस और एक शातिर चोर के बीच में मुठभेड़ हो गई। इस पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पकड़ा गया बदमाश घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस के अनुसार रविवार रात को थाना इकोटेक-3 पुलिस पुश्ता रोड के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक व्यक्ति बाइक से आता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया तो उसने बाइक की स्पीड बढ़ा दी और नया गांव इलाहाबास की और भागने लगा। पुलिस ने भी पीछा किया। अपने को घिरता देख उसने अपनी बाइक रास्ते में गिरा दी और कच्चे रास्ते से भागने लगे। तभी उसने पुलिस पर फायरिंग भी कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश की पहचान मोहित ग्राम माधर थाना सफीपुर जिला कानपुर देहात हाल पता मधुबन बिहार पुस्ता रोड़ ग्राम कुलेसरा के रूप में हुई। सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी हरदेश कठेरिया ने बताया- पुलिस ने बदमाश के कब्जे से 15,500 रुपए व एक चोरी की बाइक, 1 तमंचा और कारतूस बरामद किए। उन्होंने बताया कि इस बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर इकोटेक 3 थाना क्षेत्र की कई कॉलोनी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसको लेकर मुकदमे भी दर्ज है। फिलहाल बदमाश के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े