नोएडा में देश के संवैधानिक पद पर बैठे जन नेता के संबंध में आपत्तिजनक, झूठी और भड़काऊ टिप्पणी करने वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आरोपीको थाना सेक्टर-39 पुलिस ने उसे सेक्टर-37 बस स्टैंड से पकड़ा है। इसकी पहचान शेख अताउल पुत्र उसमान गनी निवासी पश्चिम बंगाल हुई है। पूछताछ में बताया कि मेरा परिवार बांग्लादेश बार्डर से कुछ दूरी पर ग्राम बराल में रहता है। काफी समय पहले हम परिवार सहित बांग्लादेश से आकर ही यहां मालदा में रहने लगे थे। बाद में मालदा से दिल्ली आकर शाहिन बाग में रहने लगे। मुझे किसी ने बताया कि देश के एक बड़े नेता हमारी सभी मस्जिदों को ध्वस्त करा रहे हैं। इसी बात पर मैंने उस नेता के खिलाफ एक वीडियो बनाकर उसमे भड़काऊ बयान दिया। शेख अताउल से आपत्तिजनक तस्वीर व तमंचे और चाकू के बारे में पूछा तो बताया कि यह फोटो अपने धर्म के लोगों को दिखाने के लिए रखता हूं व तमंचा व चाकू अपनी सुरक्षा तथा लोगों के लिए है। आस्था के प्रति पोस्ट किया भड़काऊ वीडियो
दरअसल, 16 दिसंबर को मीडिया सेल गौतमबुद्धनगर की ओर से एक अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो वायरल होने पर थाना सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस वीडियो में सोशल मीडिया एक्स में देश में संवैधानिक पद पर बैठे जननेता के संबंध में आपत्तिजनक, झूठे और भडकाऊ बातें कहीं जा रही थी। जिनसे करोड़ों भारतीय नागरिकों की आस्था जुड़ी है, उक्त व्यक्ति ने वीडियो में अलगाववादी और भडकाऊ बातें करके प्रदेश व देश में साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया। झूठ का तैयार किया प्रोपेगैंडा
वीडियो में जन नेता के खिलाफ लोगों को उकसाना, खुले में गोश्त खाने जैसी बातें कहकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना। “बिस्मिल्लाह कहकर कुर्बान करूंगा” जैसी धमकी भरी बात करना, यह झूठ फैलाना कि इनके द्वारा सभी मस्जिदों को नष्ट कर दिया है। इन बयान और वीडियो साम्प्रदायिक उन्माद भडकाने और समाज में शान्ति और सौहार्द बिगाड़ने की मंशा को दर्शाता हैं। जिससे देश की एकता और अखंडता को तोड़ने का प्रयास करने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज किया गया। इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।