Drishyamindia

नोएडा में महिला से ठगे 8.4 लाख:गूगल से निकाला नंबर, बताया खाता यूपीआई हो से हो गया डीलिंक

Advertisement

साइबर ठगों ने सेक्टर 74 सुपरटेक ओआरबी सोसायटी की संगीता से 8.4 लाख रुपये ठग लिए। पेटीएम बंद होने पर गूगल से नंबर निकालने के दौरान पीड़िता ठगों के संपर्क में आईं और मदद करने के बहाने ठगी की। पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। डीसीपी साइबर सेल प्रीति यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जा रही है। गूगल से निकाला नंबर
दो फरवरी को यूपीआई एप पेटीएम ने काम करना बंद कर दिया था। काफी प्रयास करने के बाद भी भुगतान नहीं हो पा रहा था। कुछ जरूरी भुगतान करने की जल्दबाजी में गूगल पर सर्च किया और बैंक की वेबसाइट पर दिए कस्टमर केयर नंबर पर काल की। दूसरी तरफ से रिकार्डिड संदेश प्राप्त होने के बाद काल को दूसरे ऑप्शनल नंबर पर ट्रांसफर कर दिया गया। पीड़िता को बताया गया कि यूपीआई खाता किसी तरह से बैंक खाते से डीलिंक हो गया है। जानकारी हासिल की फिर आठ बार किया ट्रांजैक्शन
ठगों ने झांसे में लेकर कई अहम जानकारी हासिल कर ली। ठगों ने बातों में उलझाकर बैंक ट्रांसफर लिमिट को बढ़ाने को बोला और कहा कि जल्द ही यूपीआई फिर से काम करने लगेगा। तीन फरवरी को पीड़िता को अनजान खाते और अमेजन समेत कई ऑनलाइन प्लेटफार्म पर धनराशि ट्रांसफर होने के मैसेज मिले तो उनको अपने साथ ठगी होने का पता चला। उन्होंने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई और फिर साइबर क्राइम थाने जाकर पुलिस से शिकायत की। पुलिस की जांच में सामने आया कि बैंक खाते से आठ बार में धनराशि ट्रांसफर हुई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े