सेक्टर-18 में गोल्ड लोन उपलब्ध कराने वाली कंपनी के ब्रांच से महिला मैनेजर ने एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत के सोने के जेवरात चोरी कर लिए। चोरी की घटना स्वीकार करने के बाद युवती नौकरी छोड़कर चली गई। सीसीटीवी कैमरे में आरोपी युवती की करतूत कैद हो गई। थाना सेक्टर-20 पुलिस ने शिकायत मिलने के एक महीने बाद सहायक ब्रांच मैनेजर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जितेंद्र सिंह निगम ने पुलिस को बताया कि वह ट्रू कैप फाइनेंशियल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की सेक्टर-18 स्थित शाखा में सहायक मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी कंपनी आरबीआई के दिशा-निर्देशों के तहत लोगों को सोना गिरवी रखने पर लोन उपलब्ध कराती है। जो लोग लोन नहीं चुका पाते हैं तो उसे दिशा-निर्देशों के तहत नीलाम कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि उनके यहां पर सलारपुर कॉलोनी निवासी ज्योति शर्मा ब्रांच मैनेजर के रूप में कार्य करती थी। सितंबर 2024 में ब्रांच से कुछ सोना गायब होने की सुगबुगाहट मिली। कपड़े में बांधकर सोना ले गई युवती
वरिष्ठ अधिकारियों को ई-मेल के माध्यम से सूचना दी। कंपनी ने ऑडिट कराया तो एक करोड़ सात लाख रुपए कीमत का सोना गायब मिला। इसके बाद ब्रांच में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलाई गई। जिसमें ज्योति शर्मा कपड़े में बांधकर सोने के जेवरात चोरी कर ले जाते हुए मिली। इस संबंध में कंपनी द्वारा ज्योति शर्मा से पूछताछ की गई तो उसने चोरी की घटना को लिखित स्वीकार कर लिया। साथ ही जल्द से जल्द सोना वापस करने का आश्वासन दिया। दीपावली के दौरान ज्योति ने ब्रांच में आना बंद कर दिया। फोन किया बंद अब फरार
फोन पर संपर्क किया तो संपर्क नहीं हुआ। कंपनी की ओर से छह नवंबर को थाने में लिखित शिकायत दी गई। साथ ही ब्रांच में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी दी गई। पुलिस ने जांच करने के बाद 11 दिसंबर को ज्योति शर्मा और उसकी मां व रिश्तेदार के खिलाफ केस दर्ज किया है। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि आरोपी युवती को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।